अगर आप शहर के प्रदूषण और भागदौड़ से दूर शांत आसमान में टिमटिमाते तारे देखना चाहते हैं, तो भारत में कई ऐसे 'डार्क स्काई' डेस्टिनेशन हैं जो आपको आकर्षित कर सकते हैं. ये जगहें अपनी कम रोशनी और साफ हवा की वजह से खगोल प्रेमियों के लिए जन्नत बन गई हैं. जहां आप खुले आसमान के नीचे तारों और ग्रहों को निहारने का अद्भुत एक्सपीरियंस ले सकते हैं.
Photo: Pixabay
मध्य प्रदेश का यह हिल स्टेशन सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच बसा है, जिसकी वजह से यहां प्रदूषण बहुत कम है. ऊंचाई पर होने के कारण यहां आसमान साफ दिखाई देता है. यहां के ऊंची चोटियों से तारों का बेहतर नज़ारा देख सकते हैं.
Photo: Pixabay
गुजरात के रेगिस्तानी इलाके में बसा भुज भारत के सबसे गहरे आकाश वाले क्षेत्रों में से एक है. यहां की कम नमी और साफ हवा की वजह से तारों को देखना आसान हो जाता है. आप यहां के रेगिस्तानी शिविरों में रुक सकते हैं और विशेषज्ञों की मदद से दूरबीन का इस्तेमाल करके खगोलीय घटनाओं को देख सकते हैं.
Photo: Pixabay
उत्तराखंड की कुमाऊं पहाड़ियों में स्थित मुक्तेश्वर, अपनी स्टारस्केप्स वेधशाला के लिए मशहूर है. ऊंचाई और प्रदूषण की कमी के कारण यहां से तारों और नक्षत्रों का शानदार नज़ारा दिखता है. यह जगह सिर्फ़ तारों को देखने के लिए नहीं, बल्कि अंतरिक्ष के बारे में ज्ञान बढ़ाने के लिए भी खास है.
Photo: Pixabay
यह जगह मुंबई और पुणे के करीब होने के कारण वीकेंड पर घूमने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. यहां का साफ और शांत आसमान तारों को निहारने और फोटोग्राफी के लिए बिल्कुल सही है.
Photo: Pixabay
महाराष्ट्र की संधान घाटी के पास बसा यह गांव अपनी साफ रातों के लिए जाना जाता है. यहां नियमित रूप से तारामंडल शिविर लगते हैं, जहां आप दूरबीन से ग्रहों, तारों और उल्कापिंडों को देख सकते हैं. यहां से आकाशगंगा का साफ दिखाई देना इस जगह को और भी खास बनाता है.
Photo: Pixabay