सपने को सच करने का जुनून जिन लोगों में होता है वो लोग मेहनत और जज्बे के साथ जीवन में कामयाबी की नई इबारत लिखते हैं. कुछ ऐसी ही दास्तां है अमानसियो ओर्टेगा की. अमानसियो ओर्टेगा का बचपन गरीबी में बीता, लेकिन उनकी मां के साथ हुई एक घटना ने उनकी जिंदगी को बदल कर रख दिया. एक वक्त था जब उन्हें दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से नसीब होती थी लेकिन आज वो अरबपति हैं. उनकी कंपनी के कपड़े दुनिया भर में मशहूर हैं और उनके ब्रांड्स दुनिया में धूम मचा रहे हैं. अमानसियो ओर्टेगा की सफलता की कहानी काफी प्रेरणादायक है. देखिए Video.
Spanish billionaire and founder of Zara clothing Amancio Ortega is a well-known name in the business world. At a very young age, Ortega started working for a local shirtmaker called Gala. He opened his first Zara store with his wife Rosalía Mera. In this video, we take you through the inspiring story of Amancio Ortega.