'रिश्ते' के जरिए संजय सिन्हा आज बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के पिता का ज्ञान आप तक पहुंचा रहे हैं. ज्ञान इतना ही कि दुनिया में रहना है तो काम कर प्यारे, हाथ जोड़ सबको सलाम कर प्यारे. ये सच है कि दुनिया में रहने के लिए आदमी को काम करना पड़ता है. हाथ जोड़ कर सलाम करने का मतलब है कि विनम्र होना पड़ता है. जो काम करेगा और जो विनम्र रहेगा, उसे दुनिया न सिर्फ जीने देगी बल्कि आंखों पर बिठा कर भी रखेगी.