मॉनसून देश का पेट पालने, उसकी प्यास बुझाने के लिए और अर्थव्यवस्था का चक्का चलाने के लिए बेहद जरुरी है. लेकिन बारिश अगर बेतहाशा हो जाए तो आफत बन जाती है. देश में इस समय पहाड़ से लेकर मैदान तक बादलफाड़ बरसात हो रही है और आफत की बाढ़ आ गई है. प्रचंड आसमानी प्रहार से पहाड़ ऐसे ढह रहे हैं मानो ताश के पत्ते. आसमान से इतना पानी बरस रहा है कि कई मैदानी इलाके पानी-पानी हो चुके हैं. आसमान से केवल पानी ही नहीं बरस रहा बल्कि वज्रपात भी हो रहा है. बिजली गिरने से देश के अलग-अलग हिस्सों में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पहाड़ से लेकर मैदान तक मूसलाधार ने कैसे हाहाकार मचाया हुआ है इसका पूरा ब्यौरा इस रिपोर्ट में देखें.
From plains to hills, several states in India are witnessing nature's wrath. Bihar is reeling under flood. People are forced to leave their houses. Uttarakhand and Himachal Pradesh witnessed flash floods and landslides. In this video, watch how nature unleashed trouble for Bihar, Himachal Pradesh and Uttarakhand.