भले ही देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 40 हजार के आसपास अटकी हुई है. लेकिन महाराष्ट्र में कोरोना के पैर थमने लगे हैं. रफ्तार कम होने के बाद ब्रेक दी चेन मुहिम के चलते लागू कोविड पाबंदियों में राज्य सरकार ने ढील देने का फैसला किया है. कोरोना से अधिक प्रभावित 14 जिलों को छोड़कर करीब 25 जिलों में कोरोना प्रतिबंधों में सरकार ने ढील देने का ऐलान किया है. वहीं, महाराष्ट्र में जीका वायरस का मरीज मिलने के बाद मुंबई से लेकर दिल्ली तक सरकारें सजग हैं. पुणे के एक गांव में एक पचास साल की महिला जीका वायरस से संक्रमिक पाई गई है. महाराष्ट्र सरकार का हेल्थ डिपार्टमेंट जांच के लिए अपनी टीम भेज चुका है. अब केंद्र सरकार एक टीम दिल्ली से भेज रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In 25 out of 36 districts, the Maharashtra government relaxed some Covid-19 restrictions on Monday. Malls and shops can now remain open till 8 pm on weekdays in these districts. However, cinemas will remain closed. Watch the video for more information.