फ्लोटिंग दर पर होम लोन लेने वाले ग्राहकों की अक्सर ये शिकायत होती है कि भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से कर्ज की ब्याज दरें घटने के बावजूद बैंक उन्हें इसका फायदा नहीं देते हैं. वाणिज्यिक बैंकों की इस सुस्ती पर आरबीआई भी कई बार नाराजगी जता चुका है, अब आरबीआई ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है, जिससे कर्ज की दरों में बदलाव होने का असर ग्राहकों से वसूले जाने वाले कर्ज की दरों पर भी जल्द ही पड़ेगा.