दिल्ली में एंट्री के लिए पांच राज्यों के लोगों को अब कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. महाराष्ट्र में 5 से ज्यादा मरीज पाए जाने पर इमारत को सील किया जाएगा. मास्क ना पहनने पर महाराष्ट्र सरकार सख्त एक्शन लेगी. इन बातों से साफ है कि कोरोना के खौफ ने फिर से दस्तक दे दी है. एक तरफ देश में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की तैयारी हो रही है. दूसरी ओर कई राज्यों में कोरोना का खौफ लौट आया है. इस बीच राजनीतिक दलों की रैलियां में भीड़ की कोई कमी नहीं है. नेताओं के घरों में होने वाले जलसों में भीड़ का जलवा कायम है. ऐसे में सवाल है कि क्या कोरोना को लेकर हमने कुछ ज्यादा लापरवाहियां शुरु कर दी हैं. सवाल ये भी की कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार कौन है? क्या सरकारों की जरुरत से ज्यादा ढिलाई ने हालात बिगाड़े हैं. देखें तेज मुकाबला.