कोरोना की दूसरी लहर का वार जारी है. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. लोग बेहाल हैं परेशान हैं. लोगों के बीमार होने के साथ साथ स्वास्थ्य इंतजाम भी वेंटिलेटर पर हैं. आज तो देश में कोरोना के मामलों ने दुनिया में नया रिकॉर्ड बना दिया. एक दिन में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 14 हजार से ज्यादा नए मामले. जबकि 2100 से ज्यादा लोगों मौत की खबर है. यानि बुरी हालत है और सबसे ज्यादा बुरी हालत है ऑक्सीजन को लेकर. पूरे देश में कोहराम मचा हुआ है. कोरोना के साथ साथ अब ऑक्सीजन की कमी भी लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रही है. दिल्ली, लखनऊ, भोपाल हो या फिर मुंबई. अब तो जगह-जगह अस्पताल अपने यहां ऑक्सीजन की कमी की गुहार लगा रहे हैं कि वो नए मरीजों को ले भी नहीं सकते. तो दूसरी ओर भर्ती मरीजों की जान बचाना उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. देखें वीडियो.
India reported more than 3 Lakhs COVID-19 cases in the last 24 hours, breaking all records. The second wave of COVID is very infectious and taking the lives of many. COVID patients are gasping for breath in hospitals as many states reported a shortage of medical oxygen in several hospitals. A full-blown war erupts between Centre and State over the unavailability of medical oxygen in hospitals. Watch the video to know more.