कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में पूरे देश की रफ्तार थम गई थी. कारोबार और व्यापार ठप हो गए. लोगों की नौकरियां जाने चली गई. ये वक्त बहुत बुरा है लेकिन धीरे धीरे ये बुरा वक्त भी खत्म हो जाएगा. अब कारोबार दोबारा से चल पड़े हैं और रोजगार के नए नए अवसर तेजी से निकल रहें हैं. इसी के तहत हम आपको एक्सिस और इंडसइंड बैंक में निकली वैकंसीज के बारे में बता रहे हैं. इच्छुक अपनी काबिलियत के हिसाब से इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. देखें वीडियो.
Many people lost their jobs in this pandemic. Business came to a standstill. Now the economy of India coming back on track. Also, new employment opportunities arriving. Under this, we are telling you about the vacancies in Axis and IndusInd Bank. Interested people can apply for these jobs as given procedure. Watch video.