CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा और सीबाआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है. खुद CBI ने ही राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दायर कर दी है. जिसमें अस्थाना पर मीट कारोबारी मोइन कुरैशी के मामले में जांच के घेरे में चल रहे एक कारोबारी सतीश सना से दो करोड़ रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है.
Tussle between cbi chief alok verma and special director rakesh asthana.CBI conducted raids in own Headquarter.