किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे. काल भैरव अष्टमी पर शत्रु कैसे होंगे शांत. तंत्र साधना में, विशेष रूप से शिव की तंत्र साधना में भैरव का विशेष महत्व है, भैरव वैसे तो शिव जी के ही रौद्र रूप हैं. परन्तु कहीं कहीं इनको शिव का पुत्र भी माना जाता है, कहते हैं तो शिव के मार्ग पर चलता है उसे भैरव कहा जाता है.