हाथों की लकीरों में चंद्रमा की स्थिति को जाना जा सतता है. हथेलियों में सबसे किनारे कनिष्ठा उंगलियों के थोड़ा नीचे का स्थान चंद्रमा का होता है. इस स्थान से विदेश यात्राएं, मानसिक स्थिति और रोगों की स्थितियां देखी जाती हैं. किस्मत कनेक्शन में जानिए किस तरह हाथों की लकीरों से चंद्रमा की स्थिति को पहचाना जा सकता है. साथ ही जानिए गुडलक.