शिवजी के तीनों स्वरूपों की उपासना से सावन के तीसरे सोमवार को मनोकामना पूरी की जा सकती है. भगवान शिवजी का नीलकंठ स्वरूप, भगवान शिव का नटराज स्वरूप और भगवान शिव का महामृत्युंजय स्वरूप. जानिए शिवजी के स्वरूपों की महिमा और सावन के तीसरे सोमवार का महत्व और साथ ही जानिए अपना गुडलक.