किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी घर से निकलने पर रास्ते में मिलने वाले संकेत की. घर से निकलते ही अगर छींक आ जाए तो इसको अशुभ समझा जाता है, पर ये हमेशा अशुभ हो ये कोई जरुरी नहीं है. अगर बिना बीमारी के और बिना मौसम के छींक आए तो इसका महत्व है अन्यथा नहीं दो या दो से ज्यादा छींक आए तो समझना चाहिए कि शुभ बोने वाला है, काम बन जाएगा.