क्रिकेट के दीवानों के लिए गुडन्यूज़ ये है कि उन्हें इस साल भारत-पाकिस्तान का धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेगा. ICC ने इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप मुकाबलों के ग्रुप की घोषणा कर दी गई है. भारत और पाकिस्तान दोनों को ग्रुप 2 में रखा गया है. मतलब लीग मैच में इन दोनों टीमों की टक्कर अब तय है. ग्रुप 2 में भारत-पाक के अलावा न्यूज़ीलैंड और अफगानिस्तान हैं. वहीं ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ को जगह मिली है. इस साल टी-20 वर्ल्डकप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में खेला जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Virat Kohli-led India have been drawn together along with arch-rivals Pakistan as the International Cricket Council (ICC) announced the groups for the ICC Men’s T20 World Cup 2021 to be hosted by the BCCI in Oman and the United Arab Emirates from 17 October to 14 November. Watch the video for more information.