आखिर खून की खेती कौन कर रहा है? कौन है जो किसानों के साथ खूनी हरकत कर रहा है? आज संसद में किसान आंदोलन पर चर्चा शुरू हुई तो मुद्दा खून की खेती तक पहुंच गया. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस खून की खेती करती है तो दूसरी ओर कांग्रेस ने भी इस पर गोधरा कांड वाला पलटवार किया. उसके बाद से तो पक्ष और विपक्ष के बीच बहस छिड़ गई है. इस पर बात करेंगे कि आखिर खून की खेती वाला किसान कौन है? कौन है जो सियासत के नाम पर किसानों से खेल रहा है, लेकिन इन सबके बीच कल होने वाले किसानों के चक्काजाम मामले में किसानों ने दिल्ली यूपी और उत्तराखंड में चक्काजाम न करने का एलान किया है. पूरी बात करेंगे देश का गौरव में.
Storm over farm laws continues to rock Parliament. Today the Agriculture Minister Narendra Singh Tomar defended the reforms in the Rajya Sabha. He targeted the opposition, specifically the Congress, accusing the party of doing "Khoon Se Kheti". Now, the Agriculture Minister statement has been removed from the Rajya Sabha proceedings. Watch the video to know more.