पाकिस्तान आखिर चाहता क्या है. वो हर पल, हर समय हिंदुस्तान को दहलाने की साजिश रचता रहता है. इस वक्त भी वो गहरी साजिश में जुटा हुआ है. खूफिया सूत्रों के मुताबिक हिंदुस्तान को बड़ी चोट देने के लिए सरहद पार पाकिस्तान ने ढाई सौ से 300 आतंकी जुटा रखे हैं, जिन्हें घुसपैठ के जरिए हिंदुस्तान भेजने की साजिश रची जा रही है. हिंदुस्तान में फिर भी ऐसे लोग भी हैं, जो पाकिस्तान से ऐसे हालात में भी दोस्ती की वकालत कर रहे हैं. तरफ पाकिस्तान हिंदुस्तान को चोट देने, कश्मीर को अलग करने की साजिश रचता रहता है. खुद उसके अपने घर में बिखराव के हालात भड़क उठे हैं. पाकिस्तान के तमाम हिस्सों में इमरान सरकार के खिलाफ गुस्सा भड़क रहा है. देखिए देश का गौरव, गौरव सावंत के साथ.