नोकिया एंड्राइड फोन्स के साथ मार्केट में लौट चुका है.कंपनी अब फोल्डेबल स्मार्ट फोन लांच करने की तैयारी कर रही हैं. नोकिया ने इस तरह के फ़ोन बनाने का पेटेंट फाइल किया था. नोकिया के अलाव सैमसंग,एप्पल और एलजी भी फ़ोल्डबेल फ़ोन लांच करेगें. इस वीडियो में इससे जुड़ी जानकारी मिलेगी.