एप्पल जल्द ही अपना प्लांट भारत में लगाएगा एप्पल ने भारतीयों की पसंद का ध्यान रखना शुरू कर दिया है. iOS के नए बीटा अपडेट 10.3 में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं.भारतीय यूजर्स के लिए एक खास फीचर भी जोड़ा गया इस फीचर में भारत के क्रिकेट फैन्स का ख्याल रखा गया है अब सीरी के जरिए आप आईपीएल का स्कोर जान सकेंगे.