Poco X3 vs Realme 7 Pro: कीमत और स्पेसिफिकेशन्स में यहां समझें अंतर

Poco इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Poco X3 को लॉन्च किया है. इसे कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी बिक्री 29 सितंबर से फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू होगी.

Advertisement
POCO X3 POCO X3

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST
  • Poco X3 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है
  • Realme 7 Pro के बेस 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है
  • Realme 7 Pro के फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है

Poco इंडिया ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Poco X3 को लॉन्च किया है. इसे कोबाल्ट ब्लू और शैडो ग्रे वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसकी बिक्री 29 सितंबर से फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू होगी.

Poco X3 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. कीमत के लिहाज से इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme 7 Pro से रहेगा.  

Advertisement

Realme 7 Pro के बेस 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और टॉप 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है. ये ग्राहकों को मिरर वाइट और मिरर ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगा. यहां समझें Poco X3 और Realme 7 Pro में अंतर.

डिस्प्ले:

Poco X3 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले और Realme 7 Pro में 6.4-इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.

रियर कैमरा:

Poco X3 के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. वहीं, Realme 7 Pro के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP B&W लेंस दिया गया है.

फ्रंट कैमरा:

Poco X3 के फ्रंट में 20MP कैमरा और Realme 7 Pro के फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Advertisement

प्रोसेसर:

Poco X3 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G और Realme 7 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद है.

सॉफ्टवेयर:

Poco X3 एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12 पर और Realme 7 Pro एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है.

बैटरी:

Poco X3 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी और Realme 7 Pro में 65W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement