Google Meet पर 49 लोगों को वीडियो कॉल कैसे करें? यहां जानें तरीका

कोरोना महामारी की वजह से आजकल दोस्तों, रिश्तेदारों और काम से जुड़े रहने के लिए वीडियो कॉलिंग हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. आज के समय में वीडियो कॉलिंग करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है. वीडियो कॉलिंग में बड़े ग्रुप के साथ बातचीत करना आजकल आम बात हो गई है और मीटिंग में मौजूद सभी लोगों को देख पाना काफी एंगेजिंग भी होता है.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST
  • वीडियो कॉलिंग हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है
  • वीडियो कॉलिंग करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है
  • मीटिंग में मौजूद सभी लोगों को देख पाना काफी एंगेजिंग भी होता है

कोरोना महामारी की वजह से आजकल दोस्तों, रिश्तेदारों और काम से जुड़े रहने के लिए वीडियो कॉलिंग हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. आज के समय में वीडियो कॉलिंग करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है. वीडियो कॉलिंग में बड़े ग्रुप के साथ बातचीत करना आजकल आम बात हो गई है और मीटिंग में मौजूद सभी लोगों को देख पाना काफी एंगेजिंग भी होता है.

Advertisement

इसे ही ध्यान में रखकर गूगल ने हाल ही में अपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल गूगल मीट में एक ही समय में 49 तक लोगों को देख पाने के लिए सपोर्ट जारी किया था.

हालांकि, ये सपोर्ट बाय डिफॉल्ट डिजेबल्ड होता है और आपको मैनुअल तरीके से इससे इनेबल करना होता है. इसे करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं, जिनके बारे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं.

- apps.google.com/meet/ के जरिए गूगल मीट ओपन करें.

- अपनी जरूरत के हिसाब से 'जॉइन अ मीटिंग' या 'स्टार्ट अ मीटिंग' पर क्लिक करें.

- एक बार मीटिंग रूम में आने के बाद स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर में तीन हॉरिजोंटल लाइन पर जाएं और इस पर क्लिक करें.

- इसके बाद 'चेंज लेआउट' पर क्लिक करें.

- इसके बाद नजर आने वाले चार ऑप्शन्स में से ‘Tiled’ लेआउट पर क्लिक करें.

Advertisement

- इसके बाद टाइल्स के नंबर को 49 में सेट करने के लिए बॉटम से स्लाइडर को ड्रैग कर एक्सट्रीम राइट में ले जाएं.

अब इसके बाद आप अपनी स्क्रीन पर एक ही समय में 49 लोगों को देख पाएंगे. आपको बता दें ये फीचर केवल वेब के लिए उपलब्ध है. बाय डिफॉल्ट आप ऑटो लेआइट में 9 और टाइल्ड लेआउट में 16 टाइल्स देख पाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement