मोबाइल में कई लोग थर्ड पार्टी कीबोर्ड एप्स को इंस्टॉल करते हैं. एप्स दिखते तो आकर्षक हैं, लेकिन कई मामलों में वो नुकसान करते हैं. थर्ड पार्टी कीबोर्ड एप्स में अपने अनुकूल बदलाव कर सकते हैं, ट्रांजिशन इफेक्ट और एनीमेशन मिलते हैं. उन एप्स का काम होता है सिर्फ टेक्सट लिखना. लेकिन, वो फोन के कई परमिशन लेकर रखते हैं. कई एप्स कॉल लिस्ट, कैमरा और कॉन्टैक्ट लिस्ट को भी एक्सेस करते हैं. ऐसे एप्स को इतने परमिशन की जरूरत भी नहीं होती है. ऐसे में डाटा चोरी बढ़ जाता है. देखें वीडियो.