चोरी-छिपे कौन देखता है आपकी Facebook प्रोफाइल? ऐसे कर सकते हैं पता

चोरी-छिपे आपकी Facebook प्रोफाइल कौन देखता है, इसका पता लगाया जा सकता है. यहां पर इसके लिए आपको पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं.

Advertisement
Facebook Facebook

सुधांशु शुभम

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST
  • Facebook काफी पॉपुलर सोशल मीडिया नेटवर्क है
  • इस पर आपकी प्रोफाइल को कौन देखता है, इसका पता किया जा सकता है

Facebook सबसे अधिक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसपर कई लोग काफी समय बिताते हैं. Facebook का यूज आप पोस्ट शेयर करने से लेकर अपने दोस्तों के साथ बातचीत और गेम खेलने तक के लिए कर सकते हैं. 

Facebook पर कई यूजर आपकी प्रोफाइल को देखते हैं. प्रोफाइल देखने वाले यूजर्स के बारे में कंपनी जानकारी नहीं देती है. लेकिन, आप कुछ तरीकों का यूज करके पता कर सकते हैं कि आपकी Facebook प्रोफाइल चोरी-छिपे कौन देखता है. 

Advertisement

हालांकि, ये तरीका कई एक्सपर्ट फुलप्रूफ नहीं मानते हैं लेकिन ये तरीका आपको काफी हद तक आपके प्रोफाइल विजिटर की जानकारी लेने में मदद करता है. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है. 

आपकी Facebook प्रोफाइल को किसने देखा इसका पता वेब से लगाया जा सकता है. यानी इसके लिए आपको पीसी की जरूरत होगी. यहां पर आज आपको इसका पूरा प्रोसेस बता रहे हैं. सबसे पहले आपको अपना Facebook अकाउंट किसी डेस्कटॉप ब्राउजर पर ओपन करना होगा. 

Facebook ओपन हो जाने के बाद जब आप अपने पेज या टाइमलाइन पर हो तो कही पर भी राइट-क्लिक करें. इसमें आने वाले ऑप्शन में से आपको View Page Source के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. इसके आपका Facebook सोर्स ओपन हो जाएगा. 

पेज सोर्स ओपन हो जाने के बाद CTRL+F पर टैप करें. इससे आपके सामने सर्च बार आ जाएगा. इस सर्च बार में BUDDY_ID टाइप करके एंटर करें. इसमें आपके पास कई फेसबुक आईडी आ जाएगी. BUDDY ID के अलावा यहां पर उन यूजर्स को नाम भी होगा, जिन्होंने आपकी प्रोफाइल को विजिट किया है. 

Advertisement

अगर आपको नाम नहीं दिख रहा है सिर्फ BUDDY ID दिख रही है तो आप नाम देखने के लिए BUDDY_ID को कॉपी कर लें. इसके बाद नए टैब में  Facebook.com/BUDDY_ID देकर सर्च कर लें. यूजर की प्रोफाइल इससे ओपन हो जाएगी. BUDDY_ID की जगह आपको वो कोड पेस्ट करना है जो आपने कॉपी की है. इस तरह आप जान पाएंगे कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल को किसने विजिट किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement