Smartphone में जरूर चेक करें ये 4 सेटिंग, खो गया तो मिल जाएगा और पर्सनल डेटा भी बच जाएगा!

Smartphone Tips: आपको अपने फोन की कुछ सेटिंग जरूर चेक कर लेनी चाहिए. अगर कभी आपका फोन खो गया तो इसकी मदद से आप आसानी से उसे ट्रैक कर सकेंगे. साथ ही आप अपने डेटा को भी रिस्टोर कर सकेंगे. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल.

Advertisement
Smartphone Tips Smartphone Tips

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST
  • Android फोन्स में जरूर चेक करें ये सेटिंग
  • फोन खो जाने पर आसानी से कर सकेंगे ट्रैक
  • डेटा बैकअप भी है जरूरी, सब कुछ मिल जाएगा

अक्सर हम किसी के स्मार्टफोन चोरी होने या फिर खोने की खबर सुनते हैं. इस तरह के हादसे किसी के साथ भी हो सकते हैं. चूंकि स्मार्टफोन हमारे रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा है, इसलिए इसमें हमारा बहुत-सा डेटा होता है.

इसके साथ ही इन्हें खरीदने के लिए हम काफी ज्यादा पैसे भी खर्च करते हैं. ऐसे में इनका खो जाना और वापस नहीं मिलना हमें निराश करता है, लेकिन कुछ सेटिंग ऑन करके आप इस तरह के दिक्कत से खुद को बचा सकते हैं. आइए जानते हैं फोन में मौजूद ऐसी ही कुछ सेटिंग के बारे में जो आपके डेटा और फोन दोनों को बचा सकती हैं. 

Advertisement

लॉकस्क्रीन पर करें यह बदलाव 

लॉकस्क्रीन पर नोटिफिकेशन ड्रॉर को ऑफ कर दें. अगर लॉकस्क्रीन पर यह सेटिंग ऑन रहती है, तो कोई भी आपका डेटा या वाईफाई ऑफ कर सकता है, भले ही फोन की स्क्रीन लॉक हो. इसके लिए आपको इसे ऑफ कर देना चाहिए. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन ड्रॉर सर्च करना होगा और उसे ऑफ करना होगा.

फाइंड माय डिवाइस को ऑन कर सकते हैं 

फाइंड माय डिवाइस का फीचर हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलता है. आपको इस सेटिंग को ऑन रखना चाहिए, जिससे अगर कभी आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो आप उसे ट्रैक कर सके.

यह फीचर ना सिर्फ फोन ट्रैकिंग में आपकी मदद करेगा बल्कि इसकी मदद से आप आपने फोन के डेटा को भी इरेज कर सकते हैं, जिससे आपकी पर्सनल डिटेल किसी के हाथ नहीं लगेगी.

Advertisement

गूगल लोकेशन एकुरेसी

वैसे तो यह सेटिंग लगभग हर फोन में ऑन रहती है. फिर भी आपको इसे सेटिंग में जाकर चेक कर लेना चाहिए. अगर यह ऑफ हो, तो इसे तुरंत ही ऑन कर दें. इससे आपको आपके हैंडसेट को लोकेश की जानकारी ज्यादा बेहतर तरीके से मिलेगी.

डेटा बैकअप 

अपने फोन का डेटा बैकअप भी जरूर ऑन कर दें. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को फोन में बहुत सारा डेटा होता है. अगर कभी आपका फोन खो जाएगा, तो आपके हाथ शायद वह डेटा ना लगे. इस सेटिंग के ऑन होने पर आप आसानी से अपने डेटा को क्लाउड स्टोरेज से हासिल कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement