चोरी हुआ स्विच्ड ऑफ फोन भी आसानी से मिल जाएगा, ऑन कर लें ये सेटिंग

How to Find Lost Phone: आपका फोन चोरी हो जाए या फिर खो जाए, तो आप बड़ी ही आसानी से इसे खोज सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको फोन में कुछ सेटिंग्स को ऑन रखना होगा. हम बात कर रहे हैं Find My Device फीचर की. इसकी मदद से आप स्विच्ड ऑफ फोन को भी आसानी से खोज सकते हैं. ये फीचर iPhone और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मिलता है.

Advertisement
स्विच्ड ऑफ फोन भी आसानी से खोज सकते हैं आप. स्विच्ड ऑफ फोन भी आसानी से खोज सकते हैं आप.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

चोरी होने या फिर खो जाने के कुछ ही देर में आपका फोन स्विच्ड ऑफ हो जाता है. अब सवाल आता है कि आप स्विच्ड ऑफ फोन की लोकेशन कैसे खोजेंगे. फायंड माय फीचर की मदद आसानी से अपने खोए हुए स्मार्टफोन को खोज सकते हैं. ये फोन iPhone और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मिलता है.

बात करें Google की तो, कंपनी ने आखिरकार Find My Device का अपग्रेड जारी कर दिया है. इस अपग्रेड के बाद आप स्विच्ड ऑफ फोन की भी लोकेशन का पता लगा सकते हैं. वैसे तो कंपनी ने इस फीचर का ऐलान मई 2023 में किया था, लेकिन स्मार्टफोन्स पर अब ये फीचर आया है. कंपनी ने इसे सभी रीजन के लिए जारी नहीं किया है. 

Advertisement

फिलहाल ये फीचर अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध है. कंपनी आने वाले दिनों में इसका विस्तार दूसरे रीजन में भी करेगी. ये फीचर अभी Pixel 8 और Pixel 8 Pro यूजर्स को मिल रहा है. iPhone पहले से ऐसा फीचर ऑफर करता है. आइए जानते हैं गूगल और Apple का ये फीचर काम कैसे करता है. 

कैसे खोज सकते हैं iPhone? 

अगर आप iOS यूजर हैं, तो आपको अपने डिवाइस में Find My सेटिंग को इनेबल करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको अपने नाम पर टैप करना होगा और फिर Find My के विकल्प पर क्लिक करना होगा. 

यह भी पढ़ें: iPhone और MacBook पर बंपर डिस्काउंट, Flipkart-Amazon नहीं, यहां शुरू हुई सेल

यहां से आप अपने परिवार और दोस्तों से अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं. अब आपको Find My Device पर क्लिक करना होगा और इस सेटिंग को ऑन करना होगा. आपका फोन कब ऑफलाइन हुआ इसे देखने के लिए आपको Find My Network का विकल्प ऑन करना होगा. ध्यान रहे कि इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन की लोकेशन ऑन रहनी चाहिए. 

Advertisement

अब खोए हुए डिवाइस को खोजने के लिए आपको Find My अपने दूसरे डिवाइस पर ओपन करना होगा. यहां आपको खोए हुए आइटम को सलेक्ट करना होगा. यहां से आप अपने डिवाइस को मैप पर खोज सकते हैं. यहां कई सार विकल्प मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप डिवाइस को खोज सकते हैं. आप चाहें तो फोन को लॉक भी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक

Android पर कैसे करेगा काम? 

वहीं Android यूजर्स को अपने खोए हुए फोन को खोजने के लिए Find My Device की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको उसी अकाउंट से लॉगइन करना होगा, जिससे आपने खोए हुए फोन में लॉगइन किया है. यहां आपको उन सभी डिवाइसेस की लिस्ट मिल जाएगी, जिसमें आपने इस अकाउंट से लॉगइन किया होगा. 

यहां से आप अपने फोन की लास्ट लोकेशन देख सकते हैं. चूंकि गूगल का अपग्रेड Find My Device फीचर सभी के लिए रिलीज नहीं हुआ है. इसलिए ये काम कैसे करेगा इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement