Lost Phone Finder: खो गया या चोरी हो गया फोन, बहुत आसान है खोजने का तरीका, फॉलो करें ये स्टेप्स

How to Find Lost Smartphone: अगर आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन खो गया है, तो आप आसानी से इसे खोज सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने की जरूरत है. आइए जानते हैं आप किस तरह से अपना एंड्रॉयड फोन खोज सकते हैं.

Advertisement
Lost Phone Finder: खोया फोन खोजने का आसान तरीका Lost Phone Finder: खोया फोन खोजने का आसान तरीका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST
  • खोए हुए फोन से डेटा डिलीट कर सकते हैं आप
  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन को लॉक भी कर सकते हैं
  • साइलेंट होने पर रिंग करके आपका फोन

स्मार्टफोन हमारी लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा बन गया है. इसमें हमारी तमाम फोटोज से लेकर दूसरी कई पर्सनल डिटेल्स मौजूद होती हैं. ऐसे में अगर किसी का स्मार्टफोन खो जाए या चोरी हो जाए तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए.

अगर आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो फोन में कई ऐसे टूल्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप फोन को सिक्योर कर सकते हैं. सिक्योर रखने के साथ-साथ आप इसकी मदद से अपने फोन को ट्रैक भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं किस तरह से आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं. 

Advertisement

कन्फर्म कर लें आपका फोन सच में खोया है या नहीं 

सबसे पहले आपको यह कन्फर्म कर लेना चाहिए कि आपका फोन खोया है या नहीं. इसके लिए आप किसी दोस्त के फोन से अपने नंबर पर कॉल कर सकते हैं. मान लेते हैं आपने यह सब कर लिया है और आपका फोन मिल नहीं रहा है.

किसी ने हैंडसेट को स्विच्ड ऑफ भी कर दिया है. ऐसे में आपको इस फोन में मौजूद डेटा को चोरी से रोकने लिए इसे लॉक कर देना चाहिए. ऐसा करने से आपके फोन से कोई प्राइवेट डेटा चोरी नहीं होगा. 

कैसे खोज सकते हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन 

एंड्रॉयड फोन को खोजने के लिए आपको गूगल की मदद लेनी होगी. सबसे पहले आपको android.com/find पर जाना होगा. यहां आपको अपने उस गूगल अकाउंट से साइन-इन करना होगा, जिससे आपने फोन में साइन-इन किया है. 

Advertisement

अब आपके खोए हुए फोन पर एक नोटिफिकेशन आएगा. 

इसके बाद आपको गूगल मैप्स पर आपके खोए हुए फोन की लोकेशन नजर आने लगेगी. लोकेशन बिलकुल सही हो यह जरूरी नहीं है. वहीं अगर आपके फोन की लोकेशन नहीं मिल रही, तो आप डिवाइस की लास्ट लोकेशन को देख सकते हैं. 

यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. 

क्या-क्या हैं आपके पास ऑप्शन?

Play Sound: अगर आप अपने फोन को रिंग कराना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को चुनना होगा. इस फीचर की मदद से आपका फोन 5 मिनट तक फुल वॉल्यूम पर रिंग करेगा. अगर आपका फोन साइलेंट पर होगा तब भी उसकी रिंग बजेगी. 

Secure Device: इस फीचर की मदद से मदद से आप अपने फोन को लॉक कर सकते हैं. अगर आपने पहले से फोन को लॉक नहीं किया है, तो इसकी मदद से डिवाइस को लॉक कर सकते हैं.

साथ ही आप मैसेज या अपना फोन नंबर लॉक स्क्रीन पर जोड़ सकते हैं, जिससे खोया स्मार्टफोन पाने वाला शख्स आपको इसे लौटा सकेगा. 

Erase Device: यहां आपको डिवाइस का सारा डेटा डिलीट करने का भी ऑप्शन मिलेगा. हालांकि, इससे आप SD कार्ड के डेटा को डिलीट नहीं कर सकते हैं. ध्यान रहे कि डेटा इरेज करने के बाद आप फाइंड माय डिवाइस यूज नहीं कर पाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement