स्मार्टफोन खरीदते वक्त हम कितनी चीजें चेक करते हैं. फोन में प्रोसेसर कौन सा है, RAM कितना है और कैमरे के स्पेसिफिकेशन्स पर तो बहुत ज्यादा फोकस रहता है. बैटरी से लेकर डिस्प्ले तक कंज्यूमर्स क्या कुछ नहीं चेक करते हैं, लेकिन एक पॉइंट पर शायद ही किसी की नजर जाती हो. स्मार्टफोन कंपनियां भी इस पर कम बात करती हैं.
ये पॉइंट हमारी और आपकी सेहत से जुड़ा हुआ है. आपने विभिन्न रिपोर्ट्स में मोबाइल फोन से होने वाले नुकसान के बारे में पढ़ा होगा. कुछ रिपोर्ट्स में कैंसर तक होने की बात कही गई है. वैसे इसे लेकर अभी तक कोई ठोस मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है.
इन रिपोर्ट्स का आधार एक ही पॉइंट है. हम बात कर रहे हैं SAR वैल्यू यानी फोन से निकलने वाले रेडिएशन की. एसएआर यानी Specific Absorption Rate हमारे शरीर द्वारा एब्जॉर्ब होने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी को मापने की यूनिट है.
आसान भाषा में कहें तो फोन यूज करते वक्त हमारा शरीर कितनी रेडियो फ्रीक्वेंसी एब्जॉर्ब करता है, इसे SAR वैल्यू में मापा जाता है. बतौर ग्राहक फोन खरीदते वक्त स्पेसिफिकेशन्स चेक करना तो अच्छी बात है, लेकिन SAR वैल्यू का भी ख्याल रखा जाना चाहिए.
ब्रांड्स इस पॉइंट पर बहुत कम चर्चा करते हैं, क्योंकि इससे उनकी सेल्स पर प्रभाव पड़ सकता है. कम कीमत में हाई स्पेसिफिकेशन्स देने वाले ब्रांड्स SAR वैल्यू पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं. आइए जानते हैं इससे जुड़ी वो जानकारियां जो आपको जानना चाहिए.
किसी डिवाइस से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी, जिसे हमारा शरीर एब्जॉर्ब करता है, इसे SAR में मापा जाता है. यानी आपके फोन की SAR वैल्यू बताती है कि आपका शरीर इसे यूज करते वक्त कितनी रेडियो फ्रीक्वेंसी को एब्जॉर्ब करता है.
मोबाइल फोन्स के लिए स्पेसिफिक SAR वैल्यू तय की गई है. भारत में DoT (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन) ने मोबाइल फोन्स के लिए 1.6W/Kg (1 ग्राम से टिशू पर) की वैल्यू तय की है.
किसी फोन की SAR वैल्यू चेक करने के कई तरीके हैं. एक तो आप फोन के यूजर मैन्युअल पर चेक करें. वहीं कुछ कंपनियां SAR वैल्यू अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फोन स्पेसिफिकेशन्स के साथ मेंशन कर देती हैं. हालांकि, आप इसे मैन्युअल तरीके से भी चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा.
सबसे पहले आपको अपने फोन के डायर पैड पर जाना होगा.
यहां आपको *#07# टाइप करना होगा.
ये कोड डालते ही आपकी स्क्रीन पर SAR वैल्यू की डिटेल्स आ जाएंगी. यहां आपको दो तरह की वैल्यू दिखाई देंगी. एक शरीर के लिए और दूसरा सिर के लिए. शरीर के मुकाबले आपके सिर के लिए SAR वैल्यू ज्यादा होगी. यही वजह है कि एक्स्पर्ट्स फोन पर बातचीत के लिए ईयरफोन यूज करने की सलाह देते हैं.
aajtak.in