आपके दर्द की वजह स्मार्टफोन तो नहीं? कैसे हाथों को 'बीमार' कर सकता है मोबाइल

Smartphone Hand Pain: क्या आपके हाथों में अक्सर दर्द रहता है? इसकी वजह आपका स्मार्टफोन तो नहीं है. आपने शायद इससे पहले इस पर कभी ध्यान नहीं दिया हो, लेकिन ज्यादा वक्त तक फोन हाथ में होल्ड करने पर कई बार दर्द होने लगता है. कई बार ये दर्द लंबे समय तक रहता है. आइए जानते हैं किस तरह से स्मार्टफोन आपके हाथों के लिए खतरनाक बनता जा रहा है.

Advertisement
स्मार्टफोन की वजह से हाथों पर पड़ता है असर स्मार्टफोन की वजह से हाथों पर पड़ता है असर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

स्मार्टफोन हम सभी की रोजमर्रा की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. ऑफिस के लिए मेल लिखना हो या फिर सोशल मीडिया पर कोई वीडियो देखना हो, हम ये सभी काम स्मार्टफोन पर ही करते हैं. इसकी वजह से हमारे शरीर पर कई तरह के प्रभाव पड़ रहे हैं, जिस पर हमारा ध्यान कम जाता है. 

सबसे ज्यादा चर्चा हम करते हैं स्मार्टफोन की वजह से हमारी आंखों पर पड़ने वाले असर की. हमारा फोकस हमेशा स्क्रीन टाइम पर रहता है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया इसका आपके हाथों पर क्या असर होता है. 

Advertisement

स्मार्टफोन फिंगर का क्या होता है?

रिपोर्ट्स की मानें तो हमारे हाथ की उंगलियों पर स्मार्टफोन यूज का सबसे ज्यादा असर दिखता है. आप देखेंगे कि हाथ की कनिष्ठा (Pinky) और अंगुठे पर इसका बहुत ज्यादा असर है. सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि टैबलेट और वीडियो गेम कंट्रोलर की वजह से भी ऐसा ही होता है. 

अगर आप बहुत ज्यादा टाइपिंग करते हैं, तो आपके अंगुठे और उंगलियों में दर्द होने लगता है. इसी तरह से आप वीडियो गेम कंट्रोलर देर तक यूज करते हैं, तो भी हाथों में दर्द होने लगता है. ऐसा ही कुछ फोन को देर तक होल्ड करने से होता है. कई बार आपने देखा होगा कि आपकी उंगली पर फोन की वजह से निशान बन जाता है.

ये भी पढ़ें- एक वीडियो कॉल और कंपनी को लगा 207 करोड़ का झटका, CFO से कर्मचारी तक सब नकली

Advertisement

आप फोन किस तरह से होल्ड करते हैं, इसका असर आपकी कलाई पर भी पड़ता है. अगर आप अपने फोन को ज्यादा वक्त तक पकड़े रहते हैं, तो कनिष्ठा उंगली और अंगुठे में दर्द शुरू हो जाता है. इस कंडीशन को स्पेशल टर्म 'स्मार्टफोन फिंगर' दिया गया है. 

क्यों हाथों को 'बीमार' कर रहे हैं फोन?

हमारा हाथ 27 हड्डियों, 35 मांसपेशियों और इन्हें जोड़ने वाले 100 से ज्यादा टेंडन से बना हुआ है. इन्हीं टेंडन की मदद से आप अपनी उंगलियों को मोड़ पाते हैं. किसी एक जगह पर लगातार प्रेशर पड़ने से इन टेंडन और मांसपेशियों पर काफी ज्यादा असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें- Jio ने उठाई मांग, बंद किए जाएं 2G और 3G नेटवर्क, कंपनी को क्या होगा फायदा? 

इसकी एक बड़ी वजह लगातार बढ़ता स्मार्टफोन्स का वजन और साइज है. एक वक्त था जब लोगों के हाथ में छोटे फोन हुआ करते थे, जिनका वजन कम होता था. फिर वक्त के साथ फोन का साइज और वजन बढ़ता रहा और अब ये इतने भारी हो चुके हैं कि हमारे और आपके हाथों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. 

अगर आपके हाथ में भी देर तक फोन यूज करने के बाद दर्द होने लगता है, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. 

  • तुरंत ही फोन को नीचे रख दें यानी यूज करना बंद कर दें. धीरे-धीरे कोशिश करें कि आपका फोन यूज कम हो. 
  • जहां आपको ज्यादा दिक्कत महसूस हो रही है, वहां पर आप बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • इसके अलावा आप हीट थेरेपी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 
  • अगर आपका दर्द लगातार बढ़ता जा रहा है, तो आपको इसे डॉक्टर को दिखाना होगा.
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement