WhatsApp के ये 5 ऐसे फीचर्स, आपको नहीं होगी इनकी जानकारी

WhatsApp के कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जो कई लोग नहीं जानते. ये फीचर यूज करने में काफी आसान हैं और धीरे धीरे ये पॉपुलर भी हो रहे हैं. WhatsApp Tips में आज हम इन्हीं पांच टिप्स के बारे में जानेंगे.

Advertisement
WhatsApp new features WhatsApp new features

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

वॉट्सऐप तो आप यूज करते ही होंगे, लेकिन इसमें कुछ ऐसे भी फीचर्स हैं जो शायद आपको नहीं पता होंगे. ये फीचर काफी आसान हैं और डेली लाइफ में आपके लिए बेहद जरूरी भी हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ पांच वॉट्सऐप के फीचर्स के बारे में जो बेहद दिलचस्प हैं.

प्राइवेट मैसेज फीचर

वॉट्सऐप पर ग्रुप चैट के दौरान, कई बार ऐसा हो सकता है कि आप किसी स्पेसिफिक  मैसेज का पर्सनली जवाब देना चाहते हैं.इसके लिए आप 'Reply Privately' फीचर का यूज कर सकते हैं.

Advertisement

प्राइवेट रिप्लाई फीचर को ऐसे यूज करें

-- आप जिस मैसेज का रिप्लाई देना चाहते हैं, उसे टच एंड होल्ड करें.

-- टॉप राईट कॉर्नर में '3-डॉट' आइकॉन टैप करें और यहां रिप्लाई प्राईवेटली चुनें

-- अब आप प्राइवेट रिप्लाई कर सकते हैं. 

स्टेटस पर लगाएं ऑडियो क्लिप

वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन  में से एक वॉयस नोट्स शेयर करने की एबिलिटी है.आप अपने कॉन्टेक्टस को सुनाने के लिए अपने स्टेटस  में वॉयस क्लिप ऐड कर सकते हैं.

वॉयस स्टेटस बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें :

-- वॉट्सऐप ओपन करें और स्टेटस टैब पर टैप करें .बॉटम राईट कॉर्नर से पेंसिल आईकॉन को सेलेक्ट करें.

-- माइक्रोफोन आइकॉन को टैप करें और वॉयस रिकॉर्ड कर लें. इसके बाद फोटो स्टोरी की तरह ही इसे भी शेयर कर दें. यहां सिर्फ 30 सेकंड्स के ही ऑडियो शेयर कर पाएंगे. 

Advertisement

बिना नंबर सेव किए करें चैट

अगर आप उन लोगों में से हैं जिनके काम में रोजाना अनजान लोगों से चैट करना शामिल है, तो यह वॉट्सऐप ट्रिक आपके लिए है.ऐसे  बिना नंबर सेव किए चैट करें .

--चैट करने के लिए आपको उस नंबर के लिए एक वॉट्सऐप  लिंक बनाना होगा, इसके बाद लिंक पर क्लिक करने से,उस इंसान के साथ एक चैट अपने आप खुल जाती है.

--एग्जांपल के लिए, +911234567890 नंबर से चैट करना चाहते हैं, तो आपको इस URL पर जाना होगा: https://wa.me/911234567890.

होम स्क्रीन पर ऐसे ऐड करें WhatsApp चैट शॉर्टकट

Android के लिए WhatsApp पर,आप अपनी होमस्क्रीन पर कोई भी चैट शॉर्टकट जोड़ सकते हैं. स्टेप बाई स्पेट गाईड 

--कोई भी वॉट्सऐप चैट खोलें जिसका शॉर्टकट  बनाना  है

--टॉप राइट कॉर्नर पर बने मेन्यू पर टैप करें.मोर ऑप्शन्स पर टैप करें और 'Add Shortcut ' सेलेक्ट करें.फिर 'Add' बटन दबाएं इसके बाद एक शॉर्टकट बन जाएगा.

स्पेसिफिक लोगों से प्रोफ़ाइल फ़ोटो छुपाएं

अगर आप नहीं चाहते कि कुछ लोग आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो देखें,तो वॉट्सऐप आपको इसका ऑप्शन देता है.

--वॉट्सऐप ओपन करें और सेटिंग्स में जाएं,'Privacy' सेक्शन सेलेक्ट करें.

--'प्रोफाइल फोटो' पर टैप करें.'My contacts' या 'My contacts except' में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें . 

Advertisement

--उन सभी कॉन्टेक्टस को मार्क करें जिन्हें आप अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाना चाहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement