दिवाली में इस तरह स्मार्टफोन से करें DSLR जैसी फोटोग्राफी, इन टिप्स से फोटो में लगेंगे चार चांद

आप अपने स्मार्टफोन से भी अच्छी फोटो ले सकते हैं. फोटो की क्वालिटी फोन के कैमरा के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. यहां पर आपको कुछ फोटोग्राफी के टिप्स बता रहे हैं जिससे आप फोटग्राफी में चार चांद लगा सकते हैं. 

Advertisement
Redmi 10 Prime Redmi 10 Prime

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • बढ़िया फोटो लेने के लिए महंगे DSLR कैमरा की जरूरत नहीं
  • स्मार्टफोन से भी ले सकते हैं अच्छी फोटो
  • आजकल के फोन डेडिकेटेड कैमरा सेटिंग के साथ आते हैं

आज पूरा देश दीवाली मना रहा है. इस त्योहार में आप बढ़िया-बढ़िया फोटो कैप्चर कर सकते हैं. इसके लिए आपको महंगे DSLR कैमरा की जरूरत नहीं होगी. आप अपने स्मार्टफोन से भी अच्छी फोटो ले सकते हैं. फोटो की क्वालिटी फोन के कैमरा के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. यहां पर आपको कुछ फोटोग्राफी के टिप्स बता रहे हैं जिससे आप फोटग्राफी में चार चांद लगा सकते हैं. 

Advertisement

आजकल के फोन डेडिकेटेड कैमरा सेटिंग के साथ आते हैं. फोटो लेने से पहले इसे सही से सेट कर लें. इसमें आपको मोशन ट्रैकिंग फीचर, ग्रिड लाइन, HDR मोड, लो लाइट मोड जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. फ्लैश लाइट का यूज करने की जगह फोन के नाइट मोड को यूज करें. 

इससे आप दिवाली की रात अच्छी फोटो ले पाएंगे. फोटो लेने के लिए आपको स्मार्टफोन कैमरा को जूम करने से बचना चाहिए. अगर आपके फोन में डेडीकेटेड टेलीफोटो सेंसर है तब आप डिजिटल जूम के ऑप्शन को ट्राई कर सकते हैं. 

अब कई फोन्स में स्पोर्ट्स मोड दिया जाता है. इससे आप सबजेक्ट के मोशन को ट्रैक करने के अलावा शटर स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं. फायरक्रैकर को शूट करने के लिए आप कई फोन में पहले से दिए जाने वाले फायरक्रैकर मोड का यूज कर सकते हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर फिल्टर के साथ फोटो पोस्ट करना काफी कॉमन हो गया है. आप फोटो क्लिक करने से पहले या क्लिक करने के बाद फेस्टिव फिल्टर को अपने फोटो में ऐड कर सकते हैं. आप फोन के कैमरा का मैन्युअल मोड भी ट्राई कर सकते हैं. इसमें आप सही एक्सपोजर और शटर स्पीड सेट करके बढ़िया फोटो क्लिक कर सकते हैं. 

रात में अच्छी फोटो लेने के लिए आपको ब्राइटनेस और एक्सपोजर को अच्छे से सेट करना होगा. इससे दिवाली की रात वाली फोटो को शार्पर बना सकते हैं. अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो सेल्फी लेते वक्त अपने आसापास के लैंप्स, फायरक्रैकर को भी फोटो में कैप्चर करने की कोशिश करें.

आप फोन के Bokeh मोड का यूज करके अपने पीछे के लैंप्स को ब्लर कर सबजेक्ट की अच्छी फोटो ले सकते हैं. ब्लर होने से लैंप्स बैकग्राउंड में अच्छे लगेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement