Google, OpenAI और Meta ने AI को लेकर बड़े कदम उठाए हैं. गूगल ने भारत में AI Mode लॉन्च कर दिया है, जिससे अब आप गूगल सर्च में लंबी और जटिल क्वेरी डाल सकते हैं, वो भी आवाज़ या फोटो से. वहीं OpenAI एक ऐसा नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे लोग ChatGPT में ही मिलकर डॉक्युमेंट पर काम और चर्चा कर सकेंगे. दूसरी तरफ Meta ने Perplexity को खरीदने की कोशिश की, जो नहीं बनी.