सड़क पार करते समय अक्सर लोगों की ऐक्सिडेंट में मौत तक हो जाती है. पेडेस्ट्रियन सेफ्टी को लेकर भारत में ज्यादा कुछ है नहीं. जेब्रा क्रॉसिंग और क्रॉस वॉक काफी कम जगहों पर हैं. Web Summit Lisbon में Portugal का स्टार्टअप Edge Detection ने एक अनोखा डिवाइस पेश किया. इसे कहीं भी लगाया जा सकता है और ये किसी भी इंसान को सड़क पार करते हुए डिटेक्ट कर सकता है और वॉर्निंग लाइट जल जाती है ताकि ड्राइवर्स उसे देख कर अपनी गाड़ी रोक सकें. आइए देखते हैं ये काम कैसे करता है.