लेटेस्ट गेजेट्स को लेकर आपने मन में है कोई सवाल या उत्सुकता तो आजतक आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा खास शो- App Load, जिसमें टेक एक्सपर्ट आपको बेहद सरल और आसान भाषा में बताएंगे उनका जवाब. आज बात कर रहे हैं Google Pixel Buds A-Series, One Plus Buds Pro और Nothing Ear Earbuds के बारे में. इनकी क्या हैं खूबियां और कमियां, क्या अच्छा है और क्या बुरा. इसके अलावा Windows 11 की चर्चा करेंगे. साथ ही iPhone 12 पर चल रही डील के बारे में बताएंगे मुन्ज़िर अहमद और मानस तिवारी. तो देखिए ये खास शो- App Load.