स्मार्ट वियरेबल मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. मार्केट में कई स्मार्ट रिंग्स मौजूद हैं. स्वदेसी कंपनी ने Pebble ने भी डिस्प्ले वाली स्मार्ट रिंग लॉन्च की है. इस रिंग में स्क्रीन है जहां आप टाइम देख सकते हैं और स्टेप्स काउंट भी दिखेगा. इसे मोबाइल ऐप के साथ पेयर किया जा सकता है. ये रिंग हार्ट रेट मॉनिटर करती है और स्लीप ट्रैकिंग फीचर से भी लैस है. फिटनेस से जुड़े दर्जनों फीचर्स हैं. लेकिन क्या असल में इसका कोई फायदा है भी? आइए जानते हैं इस रिव्यू में.