आम तौर पर लोग घर की सिक्योरिटी के लिए CCTV कैमरा लगाते हैं. लेकिन अगर कैमरा इंटरनेट से कनेक्टेड है तो हैक हो सकता है. ताजा मामला मुंबई का है जहां 21 साल के YouTuber के घर का वीडियो लीक हो गया. बाद में पता चला कि CCTV कैमरा हैक हो गया था. आइए जानते हैं कि ये कैसे मुमकिन है और आप इस हैकिंग से कैसे बच सकते हैं.