गूगल ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Google Pixel 9a लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक ये सस्ता फोन है, लेकिन क्या भारतीय मार्केट के लिहाज से वाकई में ये सस्ता है? इस बार कंपनी ने कैमरा डिजाइन बदल दिया है जो बेहतरीन है. नया प्रोसेसर और कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं. फोन में कई दिलचस्प AI फीचर्स भी हैं. आइए फुल रिव्यू में जानते हैं कैसा है ये फोन खरीदने लायक है भी या नहीं.