Amazon हो या Flipkart या कोई दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट. यूजर्स आम तौर पर रेटिंग और रिव्यू देख कर सामान खरीदते हैं. हालांकि कई बार अच्छे रेटिंग और रिव्यू वाले प्रोडक्ट्स भी घटिया निकलते हैं. लेकिन ऐसा क्यों है? दरअसल ई-कॉमर्स वेबसाइट्स फेक रिव्यू और रेटिंग से भरी पड़ी हैं. आइए जानते हैं कैसे होता है फेक रिव्यू फार्मिंग.