Youtube ने लॉन्च किए नए फीचर्स, फास्ट फॉरवर्ड स्पीड से लेकर सॉन्ग सर्च करना होगा आसान

Youtube प्लेटफॉर्म में नया लुक और नए फीचर्स देने के लिए कुछ अपडेट को शामिल जा रहा है. कई फीचर्स में AI का इस्तेमाल किया है. नए अपडेट की मदद से यूजर्स को वीडियो को फास्ट फॉरवर्ड स्पीड का बेहतर ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा You Tab नाम का नया ऑप्शन देखने को मिलेगा. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Youtube में शामिल होने जा रहे हैं नए फीचर्स. (File Photo) Youtube में शामिल होने जा रहे हैं नए फीचर्स. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

Youtube प्लेटफॉर्म में नया लुक और नए फीचर्स देने के लिए कुछ नए अपडेट को शामिल किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये करीब 3 दर्जन (करीब 36) फीचर हैं. कंपनी ने कई फीचर्स में AI का इस्तेमाल किया है. यह फीचर वेब, टैबलेट और मोबाइल यूजर्स को मिलेंगे. 

गूगल के इस प्लेटफॉर्म पर ये नए फीचर्स रोलआउट कर दिए हैं और आने वाले कुछ सप्ताह में दुनियाभर के यूजर्स को अपडेट के रूप में मिलने लगेंगे. आइए इनमें से कुछ फीचर्स के बारे में जानते हैं.

Advertisement

आसान होगी फास्ट फॉरवर्ड स्पीड 

दरअसल, अभी स्क्रीन पर एक क्लिक करने से वीडियो 10-second आगे होती है. Youtube पर अब वीडियो को आसानी से फास्ट फॉरवर्ड स्पीड में देख सकेंगे. यूजर्स जब भी फुल स्क्रीन या पोर्ट्रेट मोड पर यूट्यूब पर वीडियो देखेंगे, तो स्क्रीन पर कुछ सेकेंड तक टैप करने से वह  वीडियो 2x की स्पीड से आगे बढ़ने लगेगी. 

जैसे ही स्क्रीन पर ये उंगली या अंगूठे को हटाएंगे, तो वीडियो दोबारा अपनी पुरानी स्पीड से चलने लगेगा. कंपनी के मुताबिक, ऐसा करने से यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा. यह फीचर वेब, टैबलेट और मोबाइल के लिए जारी किया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः झटपट वायरल होगी Youtube Video! अब मालामाल बना सकते हैं ये नए फीचर

खोजना होगा आसान 

Youtube वीडियो पर बेस्ट मूमेंट्स को खोजना या फिर जहां छोड़ा था, उस जगह पहुंचना आसान होगा. इसके लिए यूट्यूब प्रिव्यू थंबनेल को लॉन्च कर चुकी है. अगर आप किसी एक सीन को खोज रहे हैं, जहां आपने छोड़ा था, तो आपको क्लिक करके पीछे की तरफ ड्रैग करना होगा, उसके बाद जैसे ही वाइब्रेशन फील होगा तो उसे छोड़ दें. ऐसा करने से आप वहीं पहुंच जाएंगे, जहां से आपने वीडियो छोड़ा था. 

Advertisement

मोबाइल लॉक स्क्रीन फीचर 

मोबाइल और टैब यूजर्स को वीडियो देखने के दौरान होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है. इस फीचर का नाम लॉक स्क्रीन है, जो गैर जरूरी रुकावटों से बचाएगा. 

ये भी पढ़ेंः YouTube Ads से मिलेगी मुक्ति, बहुत आसान है Block करने का तरीका

मिलेगा 'You Tab' सेक्शन 

Youtube ने यूजर्स की सहूलियत के लिए लाइब्रेरी टैब और अकाउंट पेज को एक ऑप्शन में शामिल करने का फैसला लिया है. इसका नाम You Tab है. इस सेक्शन के अंदर यूजर्स को पुराने देखे गए वीडियो, प्ले लिस्ट, डाउनलोड और परचेस आइटम देख सकते हैं. साथ ही अकाउंट से संबंधित सेटिंग्स भी देखी जा सकती हैं. 

गुनगुना कर सर्च कर पाएंगे गाने 

नए अपडेट के तहत यूजर्स को अब सॉन्ग को सर्च करने का नया ऑप्शन मिलेगा. इसमें यूजर्स सॉन्ग प्ले, सिंगिंग और गुनगुना कर भी गाने सर्च कर सकेंगे. इसके लिए कंपनी AI का यूज़ करेगी. 

मिलेगा न्यू ऑडियो कंट्रोल 

YouTube मोबाइल डिवाइस पर बेहतर ऑडियो कंट्रोल्स फीचर्स देने जा रहे हैं. इस फीचर्स का नाम stable volume हो सकता है. इसे वर्ल्ड वाइड लेवल पर जारी किया जाएगा और यह विवादित शब्दों के वॉल्यूम को कम करने में मदद करेगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement