Xiaomi अगले महीने दो नए ऑडियो प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने टीज़र जारी कर दिया है और 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च इवेंट है.
शाओमी ने इसके लिए एक डेडिकेटेड पेज भी तैयार किया है जहां इन दो प्रोडक्ट्स के टीज़र हैं. साफ़ है, कंपनी एक वायर्ड और एक वायरलेस इयरफोन्स लॉन्च करेगी.
Xiaomi ने इस इवेंट का नाम Redmi Beat Drop रखा है. कंपनी इन प्रोडक्ट्स को हेवी बेस, नॉयज कैंसिलेशन और वॉटर रेजिस्टेंस फीचर को लेकर प्रोमोट कर रही है.
ये दोनों ऑडियो प्रोडक्ट्स Redmi ब्रांड के तहत लॉन्च किए जाएंगे. हाल ही में कंपनी ने भारत में ट्रू वायरलेस इयरफोन्स भी लॉन्च किए हैं जो Redmi ब्रांड के तहत ही पेश किए गए हैं.
फ़िलहाल कंपनी के आने वाले दोनों नए इयरफोन्स के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है. हालाँकि टीज़र से ये साफ़ है कि इनमें से वायरलेस इयरफोन्स को लंबे बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
इन इयरफोन्स के जो हाईलाई हैं उनमें वॉयस कमांड भी दिया गया है. यानी इसमें वायस कमांड के लिए डेडिकेटड बटन और खास फ़ीचर दिया जा सकता है.
Redmi के ये अपकमिंग इयरफोन्स वॉटर प्रूफ़ भी होंगे इसे भी कंपनी ने हाईलाईट किया है. वायर्ड इयरफोन्स में डेडिकेटेड म्यूज़िक कंट्रोल बटन्स दिए जा सकते हैं.
aajtak.in