Xiaomi का स्मार्टर लिविंग 2021 इवेंट भारत में आज, लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट्स

Xiaomi आज भारत में एक स्मार्टर लिविंग 2021 इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. कंपनी ने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच और Mi Smart Band 5 की लॉन्चिंग के लिए टीजर जारी किया है

Advertisement
Credit- Xiaomi Credit- Xiaomi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST
  • कुछ और IoT प्रोडक्ट्स की भी लॉन्चिंग की जा सकती है
  • इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी
  • Mi Smart Band 5 की कीमत 2,999 रुपये हो सकती है

Xiaomi आज भारत में एक स्मार्टर लिविंग 2021 इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. कंपनी ने भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच और Mi Smart Band 5 की लॉन्चिंग के लिए टीजर जारी किया है. उम्मीद है कि इस वॉच को Mi Watch Revolve कहा जाएगा. दरअसल, ये Mi Watch Colo का ही रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसे चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.

Advertisement

शाओमी आज Mi Smart AI को भी इवेंट के दौरान लॉन्च कर सकता है. साथ ही यहां कुछ और IoT प्रोडक्ट्स की भी लॉन्चिंग की जा सकती है. ये इवेंट वर्चुअल तरीके से किया जाएगा और इसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. इस स्मार्ट लिविंग इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब समेत कंपनी के दूसरे सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए होगी.

शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड और एक स्मार्ट स्पीकर का टीजर जारी किया गया है. साथ ही यहां रजिस्ट्रेशन के लिए 'नोटिफाई मी' बटन लाइव किया गया है.

Mi Smart Band 5 के बारे में बात करें तो ये पिछले साल लॉन्च हुए Mi Smart Band 4 का ही अपग्रेड होगा. इस नए फिटनेस बैंड को इस साल जून में चीन में लॉन्च किया गया था. एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, Mi Smart Band 5 की कीमत 2,999 रुपये हो सकती है और इसकी बिक्री 2,499 रुपये में की जा सकती है.

Advertisement

दूसरी तरफ Mi Watch Revolve की बात करें तो चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका Mi Watch Color हो सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक भारत में इसकी कीमत 10,999 रुपये हो सकती है. हालांकि, इसकी बिक्री 9,999 रुपये में की जा सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement