Xiaomi भारत में लॉन्च करेगा सस्ता टैबलेट? इतनी हो सकती है कीमत, Realme Pad से होगा मुकाबला

Xiaomi Tablet: शाओमी भारत में नया टैबलेट लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इसे भारत में टीज करना शुरू कर दिया है, जो आकर्षक कीमत पर आ सकता है. हालांकि, ब्रांड ने अभी तक इसके नाम और फीचर्स की पुष्टि नहीं की है. इसका सीधा मुकाबला Realme Pad से होगा.

Advertisement
Xiaomi Tablet Xiaomi Tablet

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • Xiaomi लॉन्च करेगा अफोर्डेबल टैबलेट
  • कम कीमत पर मिल सकते हैं दमदार फीचर्स
  • Realme Pad से होगी टक्कर

Xiaomi जल्द ही भारत में एक टैबलेट लॉन्च कर सकता है. ब्रांड ने मंगलवार को नया प्रोडक्ट टीज किया है. हालांकि, कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि वह भारतीय बाजार में कौन-सा टैबलेट करेगी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो Mi Pad 5 भारत में लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने इस टैबलेट को चीन में पिछले साल लॉन्च कर चुकी है.

Advertisement

कंपनी ने इसका टीजर पेज भी जारी कर दिया है, जिस पर दो दिनों का टाइमर नजर आ रहा है. इस पर नोटिफाई मी का बटन भी दिख रहा है. कंपनी लॉन्च से पहले इसके कुछ फीचर्स टीज कर सकती है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Xiaomi Mi Pad 5 भारत में होगा लॉन्च?

शाओमी ने पिछले साल अगस्त में Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro को चीन में लॉन्च किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड भारत में Mi Pad 5 को लॉन्च कर सकता है और अगर कंपनी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो इसका प्रो वेरिएंट भी भारत में लॉन्च हो सकता है. कंपनी इसके फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी, यानी भारत में यह डिवाइस चीन वाले फीचर्स के साथ ही लॉन्च हो सकता है. 

क्या हैं फीचर्स? 

Xiaomi का Mi Pad 5 टैबलेट 11-inch की LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसका रेज्योलूशन 2560x1600 पिक्सल का है. डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है, जो HDR 10 और ट्रू टोन सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Dolby Vision का सपोर्ट मिलेगा और डिवाइस MIUI पर काम करता है. इसमें हाई-रेज्योलूशन ऑडियो और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट मिलेगा. 

Advertisement

Mi Pad 5 को पावर देने के लिए 8720mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 13MP का है. वहीं दूसरा लेंस 8MP का है. कीमत की बात करें तो Mi Pad 5 चीन में 1999 युआन (लगभग 23 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है. यह कीमत डिवाइस के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. 

वहीं इसका 6GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 2299 युआन (लगभग 26,300 रुपये) की कीमत पर आता है. हालांकि, भारत में इसकी कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं है, लेकिन कंपनी इसे अफोर्डेबल प्राइसिंग पर लॉन्च कर सकती है.

ब्रांड इस टैबलेट के जरिए स्टूडेंट्स को टार्गेट करना चाहेगा. शाओमी का सीधा मुकाबला रियलमी पैड से हो सकता है, जो भारतीय बाजार में पहले से ही मौजूद है. इसकी शुरुआती कीमत 13,899 रुपये है. यह कीमत डिवाइस के Wi-Fi मॉडल और 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement