ChatGPT: कौन हैं मीरा मुराती? Sam Altman हुए बाहर, तो OpenAI की नई बॉस, Elon Musk से है ये कनेक्शन

Who is Mira Murati: ChatGPT के अस्तित्व में आने के बाद बहुत से लोग AI की दुनिया से पहली बार रू-ब-रू हुए. आम लोगों के लिए AI की दुनिया का दरवाजा खोलने वाले सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने OpenAI के CEO पद से हटा दिया है. उनकी जगह पर मीरा मुराती कंपनी की अंतरिम CEO बनी हैं. मीरा इससे पहले कंपनी की CTO थी. आइए जानते हैं मीरा मुराती के बारे में, जिन्हें OpenAI की जिम्मेदारी मिली है.

Advertisement
कौन हैं OpenAI की अंतरिम CEO मीरा मूर्ति? (फोटो- AP) कौन हैं OpenAI की अंतरिम CEO मीरा मूर्ति? (फोटो- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

OpenAI के CEO पद से Sam Altman को हटा दिया गया है. उनकी जगह अब मीरा मुराती CEO का पद संभालेंगी. हालांकि, उन्हें कंपनी का अंतरिम CEO बनाया गया है. मीरा मुराती पहले से ही OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं. ChatGPT के बोर्ड ने शुक्रवार को CEO सैम ऑल्टमैन को उनके पद से हटा दिया है. 

बोर्ड ने मीरा मुराती को अंतरिम CEO नियुक्त करते हुए कहा कि मुराती इस रोल के लिए यूनिक तरीक से क्वालिफाइड हैं. कंपनी एक स्थाई CEO की तलाश करेगी. OpenAI के बोर्ड ने शुक्रवार को ये कहते हुए सैम ऑल्टमैन को पद से हटा दिया कि उन्हें अब ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं है. 

Advertisement

सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के बाद कंपनी के प्रेसिडेंट Greg Brockman ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सैम ऑल्टमैन के पोस्ट के जवाब में अपने इस्तीफे को पोस्ट किया है.

इसके साथ ही उन्होंने 8 साल पहले एक कमरे से शुरू हुई OpenAI की कहानी भी शेयर की है. उन्होंने कहा, 'हम अच्छे और मुश्किल वक्त में साथ रहे, तमाम कारणों के बाद इतना कुछ हासिल किया, लेकिन आज की खबर के बाद मैं इस्तीफा देता हूं.'

ये भी पढ़ें- Sam Altman: जिन्होंने बनाया ChatGPT, लोगों के लिए खोला AI का दरवाजा, कंपनी ने क्यों किया उन्हें बाहर?

कौन हैं मीरा मुराती? 

OpenAI की अंतरिम CEO बनी मीरा मुराती का जन्म 1988 में अल्बानिया में हुआ था. 34 साल की मुराती ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डार्टमाउथ कॉलेज में अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट रहते हुए उन्होंने एक हाइब्रिड रेसिंग कार बनाई थी. उन्होंने गोल्डमैन सैश से बतौर इंटर्न शुरुआती की थी. बाद में उन्होंने Zodiac Aerospace को जॉइन कर लिया था. 

Advertisement

एलॉन मस्क से है ये कनेक्शन

OpenAI से वो साल 2018 में जुड़ी थी. इससे पहले वो Tesla में Model X कार के डेवलमेंट में एक महत्वपूर्ण भूमिका में थीं. इसके अलावा उन्होंने Leap Motion स्टार्टअप में भी काम किया है. इस कंपनी ने हाथ और उंगलियों के मोशन को ट्रैक करने वाला कम्प्युटिंग सिस्टम तैयार किया है. पिछले साल ही OpenAI ने उन्हें CTO बनाया था. 

ये भी पढ़ें- ChatGPT के बॉस सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने किया फायर, OpenAI के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का फैसला, भारतीय मूल की इस महिला को मिली जिम्मेदारी

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मुराती ने कहा कि वो कंपनी में लीडरशिप भूमिका को लेकर 'सम्मानित और विनम्र' हैं. उन्होंने ये बात एक मेमो में लिखी है. उन्होंने मेमो में लिखा, 'हम एक महत्वपूर्ण जंक्शन पर हैं, जहां हमारे टूल्स को बड़ी संख्या में अपनाया जा रहा है. डेवलपर्स हमारे प्लेटफॉर्म पर लगातार काम कर रहे हैं और पॉलिसी मेकर्स इस सिस्टम को रेगुलेट करने के बेस्ट तरीकों पर विचार कर रहे हैं.'

OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने किया है निवेश

शुक्रवार को कंपनी की एक बैठक में मीरा मुराती ने कहा कि Microsoft के CEO सत्या नडेला और CTO केविन स्कॉट ने कंपनी के डायरेक्शन में पूरा विश्वास जताया है. बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में काफी ज्यादा निवेश किया है. 

Advertisement

OpenAI एक AI रिसर्च और डेवलपमेंट कंपनी है. इसकी शुरुआत 2015 में सैम ऑल्टमैन और Greg Brockman ने की थी. उस वक्त एलॉन मस्क भी इनकी टीम का हिस्सा थे. हालांकि 2018 में एलॉन मस्क ने खुद को कंपनी से अलग कर लिया. साल 2019 में OpenAI को नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के रूप में फाउंड किया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement