WhatsApp Web पर आएगा नया फीचर, ज्यादा सिक्योर होगा अकाउंट, जानिए कैसे करेगा काम

WhatsApp Web और डेस्कटॉप पर जल्द ही नया फीचर आने वाला है. Two Step verification फीचर को स्पॉट किया गया है. यह फीचर पहले से ही मोबाइल वर्जन में आता है. फ्यूचर अपडेट में यह वेब और डेस्कटॉप वर्जन में भी मिल सकता है.

Advertisement
WhatsApp WhatsApp

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • WhatsApp Web पर आने वाला है नया सिक्योरिटी फीचर
  • Two Step verification की मदद से सुरक्षित रहेगा आपका अकाउंट

Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर जल्द ही नया फीचर आने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐप टू-स्टेप वेरिफिकेशन अपने वेब वर्जन और डेस्कटॉप ऐप पर भी जोड़ने वाला है. WAbetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को फ्यूचर अपडेट के साथ वेब वर्जन और डेस्कटॉप ऐप में जोड़ने की प्लानिंग में है. इसका एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है. 

Advertisement

स्क्रीनशॉट से साफ है कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को वेब और डेस्कटॉप वर्जन के लिए इनेबल या डिसेबल किया जा सकता है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp यूजर्स वेब और डेस्कटॉप पर भी टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर बेहद महत्वपूर्ण है. इसका इस्तेमाल अकाउंट रीसेट करने में किया जाता है. 

मोबाइल वर्जन पर पहले से है यह फीचर

बता दें कि WhatsApp मोबाइल ऐप पर पहले से ही टू-स्टेप वेरिफिकेशन का फीचर मौजूद है. यूजर्स को अपना फोन नंबर रजिस्टर करने पर पिन एंटर करना होता है. ध्यान दें कि पिन याद ना रहने पर यूजर्स ईमेल की मदद से अपने अकाउंट को रीसेट कर सकते हैं. WhatsApp रजिस्टर ईमेल पर रीसेट लिंक भेजता है. साथ ही यह यूजर के अकाउंट को सुरक्षित रखने में भी मदद करता है.

Advertisement

मोबाइल पर कैसे ऑन होता है two-step वेरिफिकेशन 

यूजर्स को सबसे पहले Setting में जाना होगा 

यहां उन्हें Account > Two-step verification > Enable पर क्लिक करना होगा 

इसके बाद उन्हें 6 डिजिट का एक कोड एंटर करना होगा और उसे कंफर्म करना होगा. 

आप चाहें तो यहां अपना ईमेल भी जोड़ सकते हैं. इससे आपका अकाउंट ज्यादा सुरक्षित होगा. 

नेक्स्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने कंफर्म ईमेल का ऑप्शन आएगा, जिसके बाद आपको Save या Done पर क्लिक करना होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement