अब WhatsApp चैट में भेज सकेंगे अपना Animated Avatar, आया जबरदस्त फीचर

WhatsApp में लेटेस्ट फीचर Animated Avatar Pack दिया है, जिसमें यूजर्स चैटिंग के दौरान एनिमेटेड अवतार का इस्तेमाल कर पाएंगे. इस लेटेस्ट अपडेट की जानकारी Wabetainfo ने शेयर की है, जो वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करता है. इससे यूजर का चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा. आइए डिटेल्स में जानते हैं इस फीचर के बारे में.

Advertisement
WhatsApp में शामिल किया नया फीचर. (File Photo) WhatsApp में शामिल किया नया फीचर. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

WhatsApp में एक नया फीचर रोलआउट किया है, जिसकी मदद से यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा. लेटेस्ट फीचर का नाम Animated Avatar Pack है, जिसमें यूजर्स चैटिंग के दौरान एनिमेटेड अवतार का इस्तेमाल कर पाएंगे. इस लेटेस्ट अपडेट की जानकारी Wabetainfo ने शेयर की है, जो वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करता है. 

WhatsApp का यह फीचर करेंट अवतार पैक में इस्तेमाल करने को मिलेगा. यह फीचर अभी WhatsApp beta एंड्रॉयड 2.23.16.12 वर्जन में मौजूद है. इसलिए अभी यह फीचर कुछ यूजर्स के लिए जारी किया है, जो बीटा टेस्टर  हैं. इस लेटेस्ट फीचर के लिए बीटा यूजर्स को गूगल प्लेस्टोर से लेटेस्ट बीटा वर्जन को अपडेट करना होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः WhatsApp मैसेज को क्या पढ़ रही है सरकार? सामने आया वायरल मैसेज का सच

सामने आई इमेज 

Wabetainfo  ने एक एनिमिटेड इमेज शेयर की है, जिसमें अवतार वर्जन को दिखाया. किसी से भी चैटिंग के दौरान यूजर्स अपना तैयार किया गया एनिमेटेड अवतार आसानी से सेंड कर सकेगा. Wabetainfo इससे पहले भी इस फीचर के बारे में बता चुका है, उसने बताया था कि यह फीचर अभी डेवलप हो रहा है और इसमें अवतार में कई dynamic element देखने को मिलते है. 

अवतार टैब में मिलेंगे ये नया फीचर 

वॉट्सऐप में यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को चैटिंग में जाकर अवतार के टैब में जाना होगा. अगर वहां अवतार के लिए कुछ एनिमेशन मौजूद हैं, तो उसका मतलब है कि यूजर्स के पास ये एनिमेशन अवतार का फीचर आ गया है. 

Advertisement

नॉन बीटा यूजर्स को भी भेज सकेंगे 

ध्यान दें कि रिसीवर के पास अगर यह फीचर इनेबल नहीं भी है, तब भी वे इस एनिमेशन का अवतार रिसीव कर सकेंगे. इसका मतलब है कि नॉन बीटा वर्जन यूजर्स भी इन एनिमेटेड अवतार को रिसीव कर सकेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement