Vi का ग्राहकों को तोहफा! दो Prepaid Plans में किए गए बदलाव, मिलेगा 4GB तक डेटा

Vi ने अपने दो Prepaid Plans में बदलाव किए हैं. इससे यूजर्स को अब ज्यादा फायदा मिलेगा. कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड नाइट डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफर भी दे रही है.

Advertisement
Vi Vi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • इन प्लान्स के साथ मिलेगा अनलिमिटेड नाइट डेटा
  • 500 रुपये से कम वाले दो प्रीपेड प्लान्स में बदलाव

Vi (Vodafone Idea) ने ग्राहकों को तोहफा दिया है. कंपनी के दो Prepaid Plans को रिवाइज्ड किया गया है. Vi के इन Prepaid Plans की कीमत 500 रुपये से कम है. कंपनी ने 409 रुपये और 475 रुपये वाले प्लान्स को रिवाइज किया है. 

Vodafone Idea के इन प्लान्स में अब ज्यादा डेटा दिया जाएगा. यानी उन यूजर्स के लिए काफी बढ़िया प्लान है जो कॉल और SMS बेनिफिट्स के साथ ढेर सारा डेटा यूज करना चाहते हैं. यहां पर आपको इन प्रीपेड प्लान्स की डिटेल्स बता रहे हैं. 

Advertisement

Vi का 409 रुपये वाला Prepaid Plan

Vi का 409 रुपये वाला Prepaid Plan अब डेली 3.5GB के साथ आता है. यानी यूजर्स को 98GB डेटा मंथली बेसिस पर दिया जाएगा. इस प्लान के साथ यूजर्स को डेली 100 SMS भी दिए जाते हैं. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स का भी बेनिफिट मिलता है. 

हालांकि, अगर आपका SMS बेनिफिट्स खत्म होता है तो आपको प्रति लोकल SMS के लिए 1 रुपये जबकि प्रति STD SMS के लिए 1.5 रुपये खर्च करने होंगे. Vi इस प्लान के साथ अनलिमिटेड नाइट डेटा भी दे रहा है. इससे यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड फ्री डेटा यूज कर सकते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर फैसिलिटी भी दी जाती है. 

Advertisement

Vi का 475 रुपये वाला Prepaid Plan

Vi का 475 रुपये वाला Prepaid Plan भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके सारे बेनिफिट्स ऊपर के प्लान जैसे ही हैं. लेकिन, इसमें यूजर्स को ज्यादा डेटा दिया जाता है. इसमें यूजर्स को रोज 4GB डेली डेटा दिया जाता है. 

इसके अलावा इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS भी दिए जाते हैं. इसमें यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर फैसिलिटी और नाइट डेटा दिया जाता है. इस प्लान को यूजर्स कंपनी की वेबसाइट या ऐप से खरीद सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement