UBON SP-85 पार्टी स्पीकर लॉन्च, मिलती है 4000mAh की बैटरी, इतनी है कीमत

कम बजट में अगर आप एक पार्टी स्पीकर तलाश रहे हैं, तो UBON ने नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने UBON SP-85 को लॉन्च किया है, जो 4000mAh की बैटरी और 30W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. ब्रांड का कहना है कि आप इस स्पीकर को सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
UBON SP-85 पार्टी स्पीकर में 30W का साउंड आउटपुट मिलता है. UBON SP-85 पार्टी स्पीकर में 30W का साउंड आउटपुट मिलता है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

UBON ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को एक्सपैंड करते हुए एक नया स्पीकर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने UBON SP-85 पार्टी स्पीकर लॉन्च किया है, जो कॉम्पैक्ट साइज में आता है. इस डिवाइस में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो कंपनी के मुताबिक 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देगी.  

आप सिंगल चार्ज में इस स्पीकर को 20 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्पीकर 30W के पावर आउटपुट के साथ आता है. इसमें ब्लूटूथ V5.3 मिलता है. कंपनी की मानें, तो ये स्पीकर पावर, परफॉर्मेंस और पोर्टेबिलिटी का बेहतरीन फ्यूजन है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

कितनी है कीमत और कहां से खरीद सकते हैं? 

UBON SP-85 पार्टी स्पीकर को कंपनी ने 3,999 रुपये में लॉन्च किया है. इस डिवाइस को आप प्रमुख रिटेल आउटलेट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Thomson ने लॉन्च किए दो साउंडबार, कम कीमत में मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस, Flipkart पर होगी सेल

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

इस स्पीकर में आपको 30W का साउंड आउटपुट मिलता है. कंपनी का कहना है कि आप इस स्पीकर को सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. डिवाइस 4000mAh की बैटरी के साथ आता है. यानी ये डिवाइस उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, जो कहीं भी म्यूजिक चाहते हैं. 

यह भी पढ़ें: Portronics Sound Slick X साउंडबार लॉन्च, मिलेगा 250W का आउटपुट, इतनी है कीमत

उन्हें इस स्पीकर को पावर देने के लिए सॉकेट नहीं खोजना होगा. कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें Bluetooth V5.3 मिलता है. इसमें आपको USB, TF Card और FM रेडियो भी मिलता है. डिवाइस ब्लैक और ऑरेंज कलर में आता है, जो कंपनी का सिग्नेचर कलर है. इसमें आपको एक बेल्ट भी दी गई है, जिसकी मदद से आप इसे कैरी कर सकते हैं. 

Advertisement

हाल में ही कंपनी ने UBON SP-38 Rockstar पार्टी स्पीकर को लॉन्च किया था, जो 4000mAh की बैटरी के साथ आता है. इस स्पीकर के साथ कंपनी ने एक माइक भी दिया है, जो अलग-अलग आवाज में काम करता है. इसमें आपको 30W का साउंड आउटपुट मिलता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement