फ्री मिलेगा ChatGPT Plus, दुबई में लोगों को होगा फायदा- रिपोर्ट

ChatGPT Plus, OpenAI की एक एडवांस्ड सर्विस है. इसका मंथली चार्ज 20 अमेरिकी डॉलर और भारत में 1650 रुपये है. अब ये सर्विस दुबई और UAE में रहने वाले लोगों को मुफ्त में मिलेगी. इसके लिए OpenAI और दुबई के बीच पार्टनरशिप हुई है, जिसका नाम OpenAI For Countries है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
ChatGPT ChatGPT

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

दुबई या UAE के किसी भी हिस्से में रहने वाले लोगों को अब ChatGPT Plus की सर्विस फ्री मिलेगी, जिसका मंथली चार्ज 20 अमेरिकी डॉलर (करीब 1700 रुपये) है. दुबई ऐसा पहला देश बन गया है, जो ये सर्विस देगा. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

दरअसल, UAE और OpenAI के बीच में बड़ी पार्टनरशिप हुई है, जिस प्रोग्राम के तहत वहां मुफ्त में ChatGPT Plus की सर्विस मुफ्त में मिलने जा रही है. यह OpenAI का एडवांस्ड वर्जन है. ये जानकारी न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट से मिली है. 

Advertisement

यह पार्टनरशिप सिर्फ Free ChatGPT Plus प्लान देने के लिए नहीं हुई है, इसके पीछे एक बड़ा टारगेट है. इसके लिए देश में एक लोकल AI इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है. इससे हेल्थकेयर, क्लीन एनर्जी और एजुकेशन को फायदा मिलेगा. 

OpenAI और UAE के बीच होने वाली ये पार्टनरशिप का नाम OpenAI फॉर कंट्रीज है. यह एक बड़ी डील है और इसमें सिर्फ OpenAI ही नहीं अन्य बड़ी ग्लोबल टेक कंपनियां हैं. इसमें Oracle, Nvidia, Cisco, SoftBank और G42 के जैसा नाम शामलि है. ये सभी मिलकर दुबई में AI Computing Centre तैयार कर रहे हैं, इसका नाम Stargate UAE है. 

यह भी पढ़ें: OpenAI का नया अपडेट, अब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, मिलेंगे ये नए ऑप्शन

Stargate UAE के पहले फेस के तहत 200 Megawatts को अगले साल तक किया जा सकता है. इस प्लान के तहत कुल 1 Gigawatt कंप्यूटिंग पावर को जनरेट करना है, जो काफी विशाल है. 

Advertisement

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा कि इस आइडिये की मदद से कई लोगों को फायदा मिलने वाला है. इससे हेल्थकेयर, एजुकेशन, क्लीन एनर्जी आदि में फायदा देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: ChatGPT पढ़ सकता है आपके हाथ की लकीरें, बहुत आसान है तरीका  

ChatGPT Plus क्या है? 

OpenAI का प्रोडक्ट ChatGPT Plus एक एडवांस्ड चैटबॉट है. इसकी मदद से यूजर्स को नए और एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं.  ChatGPT Plus एक मंथली सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लान है, जिसकी कीमत $20 प्रति माह है. इस प्लान के तहत यूजर्स को GPT-4o का एक्सेस, जल्दी रिस्पोंस मिलता है. भारत में इसकी कीमत 1,650 रुपये मंथली है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement