क्या Elon Musk का हो जाएगा Twitter? कंपनी मंजूर कर सकती है टेस्ला के बॉस का ऑफर: रिपोर्ट

Elon Musk ने कुछ समय पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter को खरीदने का ऑफर दिया था. इसने उन्होंने बेस्ट डील कहा था. एक रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी इसको लेकर बातचीत करने के लिए तैयार है.

Advertisement
Elon Musk Elon Musk

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • कंपनी को प्राइवेट बनाना चाहते हैं Elon Musk
  • अपनी डील को उन्होंने फाइनल और बेस्ट बताया था

हाल ही में Twitter को खरीदने के लिए Elon Musk ने 43 बिलियन डॉलर (लगभग 3273.44 अरब रुपये) का ऑफर दिया था. इसको लेकर काफी विवाद होने लगा था. लेकिन, अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार Twitter मस्क के साथ ये डील करने की तैयारी में है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका ये मतलब नहीं है कि Twitter मस्क के 54.20 डॉलर प्रति शेयर डील को मान लेगा. कंपनी इसके लिए मस्क के साथ बातचीत करते और भी ज्यादा अच्छे ऑफर की तलाश करेगी. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, टेस्ला के बॉस मस्क लगातार ट्विटर शेयर होल्डर्स के साथ मीटिंग कर रहे हैं. 

Advertisement

वो कह रहे ट्विटर को प्राइवेट बना देने से ये फ्री स्पीच के लिए प्लेटफॉर्म देने वाले मकसद में कामयाब हो पाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि कई ट्विटर शेयर होल्डर ने इसको लेकर कंपनी से मुलाकात की और मस्क की इस डील को हाथ से नहीं जाने देने के लिए कहा. 

ये भी पढ़ें:- Twitter खरीदने के बाद क्या करेंगे Elon Musk? बदल जाएंगे प्लेटफॉर्म के 'नियम-कानून'

इससे पहले मस्क ने कहा था कि ट्विटर को लेकर ये डील बेस्ट और फाइनल है. अब कहा जा रहा है कि ट्विटर बोर्ड ने फैसला किया है वो मस्क के साथ बातचीत करके इस डील पर और ज्यादा जानकारी चाहता है. सोर्स के अनुसार ट्विटर बोर्ड ये देखना चाहता है कि मस्क इस डील को पूरी कर सकते हैं या नहीं.

रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से ये भी कहा गया है कि Twitter यूएस सिक्योरिटी एक्सचेंज कमिशन (SEC)जैसे इन्वेस्टिगेशन रेगुलेटर के जरिए इस डील को लेकर होने वाले रिस्क के बारे में जानना चाहता है. आपको बता दें कि मस्क के ऑफर के बाद सोशल मीडिया कंपनी ने पॉइजन पिल का इस्तेमाल कर मस्क के शेयर को कंपनी में 15 परसेंट से बढ़ने से रोक दिया था. 

Advertisement

अभी मस्क का कंपनी में लगभग 9 परसेंट का शेयर है. अब मस्क ने इसके जवाब में टेंडर ऑफर देने की धमकी दी है जिससे ट्विटर शेयर होल्डर उनकी बोली को सपोर्ट कर सकते हैं. इससे पहले The Wall Street Journal ने भी रिपोर्ट किया था ट्विटर और मस्क मिलकर इस डील पर बातचीत कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement