Twitter में आ रहा है Super Follow, यूजर्स कमा सकेंगे पैसे, ये है तरीका

Twitter जल्द ही कुछ नए और दिलचस्प फीचर लाएगा. कंपनी के मुताबिक Super Follow फीचर के तहत यूजर्स एडिशनल कंटेंट के लिए चार्ज कर सकते हैं.

Advertisement
Twitter Super Follow Feature Twitter Super Follow Feature

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • Twitter में आ रहा है Super Follow और Communities फीचर
  • Twitter Super Follow के जरिए ट्वीट ऐक्सेस के लिए मांगे जा सकेंगे पैसे

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter कुछ नए फीचर्स लाने की तैयारी में है. इनमें सबसे खास ये है कि यूजर्स अपने फॉलोअर्स  से एडिशनल कंटेंट ऐक्सेस करने के लिए पैसे मांग सकते हैं. 

पेड कंटेंट का कॉन्सेप्ट कई मायनों में अच्छा भी है. क्योंकि यहां यूजर खबरों या किसी खास कंटेंट के लिए पैसे देते हैं. पैसे देते हैं इस वजह से विज्ञापन का असर नहीं होता है. बहरहाल हम आपको ट्विटर के इस नए फीचर के बारे में बताते हैं. 

Advertisement

पहला फीचर पेमेंट से जुड़ा है जिसे Super Follow का नाम दिया गया है. दूसरा फीचर फेसबुक ग्रुप्स की तरह है. यानी आने वाले समय में ट्विटर पर भी टॉपिक के हिसाब से ग्रुप्स बना पाएंगे जहां उसी टॉपिक से जुड़े ट्वीट्स देखने को मिलेंगे. 

Super Follow - सुपर फॉलो फीचर के तहत कोई भी ट्विटर यूजर अपने एक्स्ट्रा कंटेंट के लिए अपने फॉलोअर्स से पैसे मांग सकता है. ऐसी स्थिति में फॉलोअर्स को वो खास ट्वीट या कंटेंट तब ही दिखेगा जब वो उसके लिए पेमेंट करेंगे. 

Twitter ने कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं जिनमें दिखाया गया है कि ये फीचर काम कैसे करेगा. इसमें एक उदाहरण दिया गया है. इसमें यूजर से सीरीज ऑफ पर्क्स के लिए 4.99 डॉलर्स मांगे जा रहे हैं. 

ये एक तरह की सब्सक्रिप्शन सर्विस होगी जिससे ट्विटर अपने यूजर्स को पैसे भी कमाने का मौका देगा. यहां यूजर्स डायरेक्ट दूसरे यूजर्स को कंटेंट के लिए पैसे दे सकेंगे. 

Advertisement

उदाहरण के तौर पर YouTube में ऐसा फीचर है जिसके तहत व्यूअर्स कुछ अमाउंट डोनेट कर सकते हैं. हालांकि दोनों का मॉडल काफी अलग है. 

Communities - Twitter में एक नया Communites फीचर भी जुड़ेगा. ये फेसबुक ग्रुप्स जैसा ही फीचर है. यहां लोग अपने पसंद और दिलचस्पी के हिसाब से ग्रुप्स बना सकते हैं, ज्वाइन कर सकते हैं और डिस्कशन कर सकते हैं. 

यहां उस ग्रुप के टॉपिक के हिसाब से लोगों को फोकस्ड ट्वीट्स मिलेंगे. ट्विटर ने Communites का भी स्क्रीशॉट शेयर किया है. यहां चार टॉपिक्स देखे जा सकते हैं जिन पर कम्यूनिटीज हैं. इनमें सोशल जस्टिस, क्रेजी फॉर कैट्स, प्लांट पेरेंट्स और सर्फ गर्ल्ज शामिल हैं. 

यहां ग्रुप की तरह ही ज्वाइन होने का ऑप्शन मिलेगा और ग्रुप क्रिएटर्स के हाथ में ये ऑप्शन होगा कि वो इसे कैसे मॉडरेट कर रहे हैं. ये दोनों फीचर कब पब्लिक को दिए जाएंगे फिलहाल ये साफ नहीं किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement