Musk की एंट्री के बाद Twitter पर हट जाएंगे सभी के Blue Tick? ट्रेंड कर रहा है ये हैशटैग

Twitter पर Blue Tick हटाने की मांग चल रही है. इसको लेकर ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा है. यूजर्स सभी लोगों के ब्लू टिक हटाने की मांग कर रहे हैं. कई यूजर्स इसे आई-कार्ड दिखाकर सबको देने की भी मांग कर रहे हैं. इसको लेकर यूजर्स Elon Musk को ट्विटर पर टैग भी कर रहे हैं.

Advertisement
ट्विटर पर ब्लू टिक हटाने की डिमांड ट्विटर पर ब्लू टिक हटाने की डिमांड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

चिड़िया आजाद हो गई---Twitter की कमान संभालते ही Elon Musk ने ये ट्वीट किया. काफी विवाद के बाद आखिरकार Twitter को अरबपति Elon Musk ने खरीद लिया है. अब माना जा रहा है कि Twitter में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. 

बड़ा बदलाव क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन, क्या Twitter से सबका ब्लू टिक हट जाएगा? ये सवाल इसलिए क्योंकि इसको लेकर कई लोग ट्विटर पर ट्रेंड चला रहे हैं. ट्विटर पर हैशटैग #Remove_all_BlueTicks लगातार ट्रेंड कर रहा है. 

Advertisement

लोग इस कैंपेन को लेकर कह रहे हैं कि जिनके फॉलोवर्स 100 से भी कम हैं उनको भी ब्लू टिक मिल गया है. जबकि वो इसके लिए एलिजिबल नहीं है. यूजर्स ऐसे कई प्रोफाइल को भी शेयर कर रहे हैं जो ट्विटर पर ना के बराबर एक्टिव हैं लेकिन, उनको ब्लू टिक मिला है. 

हालांकि, कंपनी की ब्लू टिक को लेकर ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है. कुछ लोग इसको समाजिक मुद्दा भी बना रहे हैं. पत्रकार दिलीप मंडल ने ट्वीट किया है ब्लू टिक लोगों को जान-पहचान की वजह से मिल रहा है. आई-कार्ड देखकर सबको ब्लू टिक मिलना चाहिए या सबके ब्लू टिक को हटा देने चाहिए. 

kadak_chai_ नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि सभी फेक अकाउंट्स से ब्लू टिक को हटा कर ओरिजिनल अकाउंट्स को ब्लू टिक देना चाहिए. Dharmendra Kumar नाम के ट्विटर ने इस हैशटैग पर सवाल भी खड़े किए. 

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया है अगर किसी के पास ब्लू टिक नहीं होगा तो लोगों को पता कैसे चलेगा कि कौन सा अकाउंट असली है. D N Yadav ने इसको लेकर मीम शेयर किया है. मीम में वो बता रहे हैं किस तरह सबका ब्लू टिक हटाया जाएगा.

इसको लेकर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें मस्क पराग अग्रवाल को पानी में फेंक रहे हैं. 

आपको बता दें कि कंपनी ने फिलहाल ब्लू टिक हटाने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. सबके ब्लू टिक हटाने की संभावना दूर-दूर तक नहीं दिख रही है. ब्लू टिक से ये प्रूव होता है कि अकाउंट ऑथेंटिक है. इसको लेकर कंपनी की एक पॉलिसी भी है. इस वजह से अगर आपका अकाउंट भी वेरिफाइड है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, कंपनी फिलहाल ऐसा कोई फैसला लेने नहीं जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement